पौड़ी, जुलाई 18 -- पैठाणी थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार से पांच पेटी अवैध शराब की बरामद की है। आरोपी के विरुद्ध आबकारी ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है, जबकि कार सीज कर दी है। थाना प्रभारी पैठाणी सुनील रावत ने बताया कि पुलिस टीम ने तिरपालीसैंण मार्ग पर बुधखेत के पास एक मारुति कार को रोककर जब चेकिंग की तो उसमें पांच पेटी अवैध शराब बरामद हुई। जिस पर पुलिस ने कार को सीज कर दिया। साथ ही आरोपी उत्तम सिंह निवासी पैठाणी के विरुद्ध आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। पकड़ी गई शराब की कीमत 35 हजार के करीब है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...