पूर्णिया, जुलाई 23 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय के अंतर्गत आयोजित पैट 2023 पीएचडी एंट्रेंस टेस्ट की चयन प्रक्रिया में अनावश्यक विलंब से नामांकन कराने को इच्छुक अभ्यर्थी असंतुष्ट हैं। मंगलवार को पैट 2023 के अभ्यार्थियों ने डीएसडब्ल्यू प्रो मरगूब आलम को इस संदर्भ में ज्ञापन सौंपा है। मौके पर पैट अभ्यर्थी सह छात्र नेता राजा कुमार ने बताया कि इंटरव्यू के बाद घोषित की गई फाइनल सिलेक्शन लिस्ट को पहले विश्वविद्यालय द्वारा निरस्त कर दिया गया था। इसके पश्चात पुनः मूल्यांकन एवं संशोधित परिणाम प्रकाशित किए गए। संशोधित रिजल्ट जारी हुए काफी समय बीत चुका है, लेकिन अब तक सारणीकरण रजिस्टर एवं अंक पत्र अभ्यर्थियों को निर्गत नहीं किए गए हैं। इससे न सिर्फ छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक भविष्य अधर में लटका है, बल्कि आगे की प्रक्रिया...