पूर्णिया, मई 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पैट 2023 को लेकर पूर्णिया विश्वविद्यालय में मंगलवार को हुए आंदोलन के चलते प्री बीड मीटिंग नहीं हो सकी। एससी एसटी युवा मोर्चा ने पूर्णिया विश्वविद्यालय में तालाबंदी कर पैट 2023 के रिजल्ट में एससी और एसटी वर्ग के छात्र-छात्राओं के हकमारी पर आक्रोश व्यक्त किया। साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन को सात दिनों का अल्टीमेटम रिजल्ट में सुधार करने के लिए दिया। विश्वविद्यालय में सुबह 11 बजे से ही शुरू हुए आंदोलन के चलते नए यूएमआईएस के चयन के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में प्री बीड मीटिंग नहीं हो सकी है। अब बुधवार को निविदा डालने की प्रक्रिया पूर्णिया विश्वविद्यालय में शुरू की जायेगी। इधर, पूर्णिया विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो अनंत प्रसाद गुप्ता ने बताया कि आंदोलनरत छात्र-छात्राओं को अन...