पूर्णिया, जून 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पैट 2023 के साक्षात्कार के विरोध में पूर्णिया विश्वविद्यालय में शुक्रवार को हुए आंदोलन के मामले में थाना तक आवेदन नहीं पहुंचा है। प्राथमिकी दर्ज कराने के बजाए पूर्णिया विश्वविद्यालय आंदोलन को शांत करने के मकसद से समझौते की कोशिश में जुट गया है। हालांकि पूर्णिया विश्वविद्यालय अपनी सुलह के प्रयास का खुलासा नहीं कर रहा है। लिखित शिकायत थाना में दर्ज करवाने का दावा किया जा रहा है। वहीं विश्वविद्यालय के लिए आंदोलन के कारण पैट 2023 के पुर्नमूल्यांकन में उर्तीण अभ्यार्थियों का साक्षात्कार चुनौती बन गया है। साक्षात्कार को लेकर शुक्रवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा की गई सारी तैयारियां आंदोलन के चलते जहां विफल हो गई। वहीं आंदोलन के दूसरे दिन शनिवार को दिन भर पूर्णिया विश्वविद्यालय में हुए...