पूर्णिया, जुलाई 31 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार, शैक्षणिक अराजकता एवं अवैध वसूली के विरुद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय का घेराव करते हुए बुधवार को उग्र आंदोलन किया। इस दौरान अभाविप के छात्र नेता और कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और विश्वविद्यालय में फैले भ्रष्टचार, अराजकता एवं अवैध वसूली के खिलाफ हल्ला बोला। बाद में अभाविप के आंदोलनकारी नेता व कार्यकर्ताओं के साथ पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन की वार्ता हुई। इस दौरान पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन ने अवैध वसूली के मामले में चिन्हित कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया। साथ ही पैट 2023 के नामांकन प्रक्रिया को 15 दिनों में खत्म कर पैट 2024 की आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने का आश्वासन दिया। विश्वविद्यालय प्रशास...