पूर्णिया, मई 25 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पैट 2023 का परीक्षा परिणाम रद्द करने की मांग मुखर हो रही है। बनमनखी अनुमंडल के बामसेफ प्रभारी मनीष कुमार ने पैट 2023 का परीक्षा परिणाम रद्द करने की मांग करते हुए कहा है कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा प्रथम बार जब पैट 2023 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया था,उस परीक्षा परिणाम में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां की गई थी। पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्र छात्राओं के हितों को देखते हुए पैट 2023 का परीक्षा परिणाम को रद्द करते हुए पुनः पैट 2023 का परीक्षा का आयोजन करवाया जाये। साथ ही पूर्णिया विश्वविद्यालय के पैट 2023 का प्रथम बार जो परीक्षक के द्वारा कापियां का मूल्यांकन किया था, उन परीक्षक पर भी कार्रवाई विश्वविद्यालय प्रशासन करवायें। उन्होंने पूर्णिया विश्वविद्यालय के पूर्व परीक्...