भागलपुर, मई 31 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के पीजी इतिहास विभाग में पैट मेरिट लिस्ट में गड़बड़ी मामले की जांच शुक्रवार को शुरू हो गई। इसको लेकर कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया था, जिसमें डीएसडब्ल्यू डॉ. बिजेंद्र कुमार अध्यक्ष और सदस्य के रूप में सामाजिक विज्ञान के डीन डॉ. सीपी सिंह और पीजी अंग्रेजी की हेड डॉ. आरती सिन्हा शामिल थीं। कमेटी ने अभ्यर्थी प्रेम कुमार दास द्वारा लगाए गए आरोपों को बारी-बारी से देखा। इसके बाद उन बिंदुओं पर दिए गए दस्तावेजों को देखा। सूत्रों के मुताबकि प्रेम कुमार ने एक छात्रा के नंबर को मेरिट लिस्ट में 81 अंक से 85 अंक करने का आरोप लगाया है। दरअसल, जो मेरिट लिस्ट विवि की जांच कमेटी को मिली थी, उसमें छात्रा को 85 अंक ही था। इस मामले की रिपोर्ट शनिवार को सौंपी जा सकती है।

हिंदी ह...