मुजफ्फरपुर, सितम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पैट में पेपर लीक के विरोध में शुक्रवार को संयुक्त छात्र संगठन के बैनर तले छात्रों ने विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया। छात्र संगठन के नेता और छात्र विश्वविद्यालय हिन्दी विभाग के पास एकत्रित हुए। वहां से ढोल नगाड़े के साथ नारा लगाते हुए विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन पहुंचे और घंटों प्रदर्शन व नारेबाजी की। छात्र नेताओं ने कहा कि प्रश्नपत्र लीक प्रकरण में दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई सुनिश्चित हो। छात्रहित में संयुक्त छात्र संगठनों द्वारा की जा रही मांगों को विश्वविद्यालय प्रशासन अविलंब पूरा करे, अन्यथा संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके पर छात्र राजद नेता डॉ. चंदन यादव, छात्र लोजपा (रा.) के प्रदेश प्रधान महासचिव गोल्डेन सिंह, बिहार छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष करण सिंह, एआईएसएफ के राज्य परिषद सदस...