मुजफ्फरपुर, सितम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि में छात्रों का आंदोलन लगातार जारी है। शनिवार को संयुक्त छात्र संगठन के बैनर तले विश्वविद्यालय हिन्दी विभाग से प्रशासनिक भवन तक विशाल आक्रोश मार्च निकाला गया। छात्र संगठनों ने विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन पहुंचकर घंटों नारेबाजी की और कुलपति, प्रॉक्टर परीक्षा नियंत्रक व अन्य का पुतला दहन किया। संयुक्त छात्र संगठन ने विश्वविद्यालय प्रशासन से कहा कि परीक्षा नियंत्रक थप्पड़ कांड को लेकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगें और पैट पेपर लीक मामले में दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई सुनिश्चित करें। नहीं की स्थिति में संयुक्त छात्र संगठन का आंदोलन आगे भी जारी रहेगा। इस मौके पर छात्र राजद नेता चंदन यादव, छात्र लोजपा (रा) के प्रदेश प्रधान महासचिव गोल्डेन सिंह, एआईएसएफ के राज्य उपाध्यक्ष म...