मुजफ्फरपुर, सितम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में छात्रों का आंदोलन उग्र होता जा रहा है। पैट पेपर लीक मामले के दोषी अधिकारियों को बचाने का आरोप लगाते हुए शनिवार को पांचवें दिन भी छात्रों का आंदोलन जारी रहा। उन्होंने घंटों नारेबाजी की। संयुक्त छात्र संगठन के बैनर तले छात्रों ने काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन किया। छात्र सोशल साइंस ब्लॉक से नारेबाजी करते हुए निकले और विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन पहुंचे। बता दें कि संयुक्त छात्र संगठन ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत विश्वविद्यालय संविधान की हत्या के खिलाफ अंबेडकर साहब की प्रतिमा के पास मौन धारण कर विरोध की घोषणा की थी। छात्र जब वहां पहुंचे तो विश्वविद्यालय प्रशासन ने अंबेडकर पार्क का गेट बंद करा दिया। छात्रों ने बंद गेट के समीप ही दो मिनट का मौन धारण कर अपना विरोध ...