मुजफ्फरपुर, सितम्बर 18 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू पैट 2023-24 में पेपर लीक के खिलाफ संयुक्त छात्र संगठन ने गुरुवार को विवि परिसर में धरना दिया। धरने के बाद छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल लॉ कालेज में आये राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां से मिला और विवि प्रशासन की कार्यप्रणाली की शिकायत की। छात्र जदयू के जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार गुप्ता ने भी कुलपति के खिलाफ मांग पत्र राज्यपाल को सौंपा। पेपर लीक के विरोध में संयुक्त छात्र संगठन के बैनर तले एआईएसएफ, छात्र राजद, छात्र लोजपा (रा), एनएसयूआई, बीसीएस ने पांच सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया। धरना की अध्यक्षता छात्र राजद नेता डॉ. चंदन यादव और संचालन एआईएसएफ के जिला सचिव कंचन विद्रोही ने की। छात्र संघ के पूर्व विश्वविद्यालय अध्यक्ष बसंत सिंह सिद्धू भी धरने में शामिल रहे। धरना के बाद एसकेजे लॉ क...