मुजफ्फरपुर, सितम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता बीआरए बिहार विवि में पैट 2023-24 के पेपर लीक मामले की जांच तेज हो गई है। विवि के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने रविवार को एलएस कॉलेज पहुंचकर घटना के दिन के सीसीटीवी फुटेज को देखा। वीसी के साथ रजिस्ट्रार प्रो. समीर कुमार शर्मा भी मौजूद थे। कुलपति ने एलएस कॉलेज की प्राचार्य की उपस्थिति में कमरा नंबर 37 (जिस कमरे से पेपर लीक किया गया था) को भी खुलवाकर उसकी जांच की। वीसी और उनकी टीम ने एलएस कॉलेज में अन्य जगहों की भी पड़ताल की। इससे पहले भी पेपर लीक मामले में सीसीटीवी फुटेज निकालकर जांच की गई थी। वीसी करीब 30 मिनट तक एलएस कॉलेज में रहे। बीआरएबीयू में पैट पेपर लीक मामले में कई दिनों से छात्र आंदोलन कर रहे हैं और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मामले में पेपर लीक करने वाले ...