मुजफ्फरपुर, जून 6 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। छात्र जदयू के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अंकित कुमार किशन ने शुक्रवार को पैट को लेकर कुलपति को ज्ञापन सौंपा। विवि अध्यक्ष ने कहा की पीएचडी में नामांकन के लिए पैट परीक्षा हो रही है। परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है कि सत्र 2023 व 2024 में पीएचडी नामांकन के लिए केवल एक ही पैट की परीक्षा ली जायेगी। यह छात्रहित में नहीं है। परीक्षा अलग-अलग ली जाए। इस मौके पर पूर्व विश्वविद्यालय अध्यक्ष रंजीत राज गुड्डू, उपाध्यक्ष गोलू ठाकुर, महासचिव दीपक कुमार, जदयू नेता मंजय आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...