मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में पैट 2023-24 की परीक्षा के लिए मंगलवार को अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में परीक्षा केंद्र तय किये गये। सूत्रों ने बताया कि इसबार पैट में आरडीएस की जगह नीतीश्वर कॉलेज परीक्षा केंद्र होगा। पैट परीक्षा में सात केंद्र बनाये जा सकते हैं। कई केंद्रों पर छात्रों की संख्या कम की गई है। पैट को लेकर एडमिट कार्ड 10 या 11 अक्टूबर को जारी किया जा सकता है। इससे पहले पैट की परीक्षा 14 सितंबर को हुई थी, जिसमें परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद उसे रद्द कर दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...