मुजफ्फरपुर, फरवरी 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता बीआरए बिहार विवि में पैट 2022 का अंतिम रिजल्ट शुक्रवार को कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने जारी कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया कि वे शोध के नियमों के अनुसार कोर्स वर्क शुरू होने के एक महीने के अंदर छात्रों को गाइड आवंटित कर दें। पैट के रिजल्ट का इंतजार छात्र पांच महीने से कर रहे थे। रिजल्ट में देरी के विरोध में कई छात्र डीएसडब्ल्यू कार्यालय भी पहुंच गये थे। रिजल्ट में भोजपुरी विषय में सिर्फ एक विद्यार्थी ही पास किया है। भोजपुरी के अलावा अंग्रेजी में 10, हिन्दी में 17, मैथिली में 6, फिलास्फी में 4, संस्कृत में 5, उर्दू में 15, कॉमर्स में 10, मैनेजमेंट में 7, बॉटनी में 13, केमेस्ट्री में 3, कंप्यूटर एप्लीकेशन में 2, फिजिक्स में 6, जूलॉजी में 18, इकोनॉमिक्स ...