मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में 14 अक्टूबर को होनेवाली पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए शुक्रवार को एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया। इससे पहले कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय की अध्यक्षता में विवि के डिस्टेंस के सभागार में विवि के पीजी विभाग के शिक्षकों के साथ बैठक हुई। बैठक में पैट के नोडल प्रो. विनय शंकर राय ने कहा कि परीक्षा के दौरान पूरे बाजू का शर्ट और जूता-मोजा पहनने पर रोक है। परीक्षार्थियों को सुबह 9 बजे से प्रवेश दिया जायेगा। 10.15 बजे के बाद प्रवेश नहीं मिलेगा। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 11 से 1 और दूसरी 1.30 से 3.30 बजे तक होगी। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को बीच में उठने की इजाजत नहीं होगी। पैट से जुड़ी है विवि की प्रतिष्ठा : वीसी कुलपति ने कहा कि विवि की प्रतिष्ठा इस परीक्षा से...