नई दिल्ली, जून 14 -- दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में दमदार अर्धशतकीय पारी खेली। अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने 134 गेंद में 66 रन की पारी खेली। हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझते हुए बावुमा ने काफी शानदार पारी खेली और सिर्फ पांच चौके लगाए। पहली पारी में भी बावुमा ने 36 रनों का योगदान दिया था। हालांकि दोनों पारियों में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। लॉर्ड्स में टेस्ट मैच में दोनों पारियों में विपक्षी टीम के कप्तान को आउट करने वाले पैट कमिंस पांचवें कप्तान बन गए हैं। लॉर्ड्स टेस्ट में पहली बार 1909 में दोनों पारियों में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मोंटी नोबल ने आर्ची मैक्लेरन को आउट किया था। 1924 में इंग्लैंड के आर्थर गिलिगन ने साउथ अफ्र...