नई दिल्ली, अप्रैल 18 -- सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने माना है कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच वैसी नहीं थी, जैसी अक्सर होती है। पैट कमिंस ने स्वीकार किया है कि इस विकेट पर रन बनाना मुश्किल था। हैदराबाद की टीम जैसे-तैसे 162 रनों तक पहुंची और इस 163 रनों के लक्ष्य को मुंबई इंडियंस ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर ही हासिल कर लिया। पैट कमिंस ने हार के कारणों का जिक्र करते हुए कहा कि बल्लेबाजी में कुछ रन शॉर्ट रह गए, जिसके चलते टीम हारी। ट्रैविस हेड 29 गेंदों में सिर्फ 28 रन बना सके और अभिषेक शर्मा ने भी संघर्ष किया। हेनरिक क्लासेन भी इस पिच पर फेल रहे। पैट कमिंस ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, "यह सबसे आसान पिच नहीं थी। कुछ रन बोर्ड पर कम थे, हम बल्ले से कुछ और रन बनाना चाहते थे। मुश्किल विकेट, जब आप यहां आते हैं तो आप...