नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- टीम इंडिया को अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर से तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज का आयोजन होगा। इस सीरीज में अभी 6 हफ्तों से अधिक का समय है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए एक टेंशन बढ़ाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की पीठ के स्कैन का रिजल्ट आशाजनक नहीं दिख रहा। 32 वर्षीय तेज गेंदबाज भारत के खिलाफ सीरीज से बाहर हो सकता है। वह जुलाई 2025 से पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं। वनडे वर्ल्ड कप विजेता कप्तान को यह परेशानी वेस्टइंडीज वर्सेस ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के दौरान हुई। कमिंस के न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज (1 अक्टूबर से) और उसके बाद भारत के खिलाफ होने वाले आठ मैचों (तीन वनडे, पांच टी20) से बाहर रहने की संभावना है। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर...