नई दिल्ली, जून 7 -- ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 11 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। दोनों टीमें खिताबी मुकाबले की तैयारी में लगी हुई हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के पास इस मुकाबले में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा। पैट कमिंस ने आईपीएल के 18वें सीजन में बढ़िया गेंदबाजी की थी। हालांकि बतौर कप्तान उनकी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। पैट कमिंस के पास फाइनल के दौरान एक साथ दो रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। वह बुमराह को मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पीछे छोड़ सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टेस्ट क्रिकेट में 67 मैच खेलते हुए 22.43 के औसत से 294 विकेट चटकाए हैं। उन्हें 300 टेस्ट विकेट हासिल करने के लिए सिर्फ 6 ...