नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस की वापसी पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। उनकी इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में उतरने की संभावना जताई जा रही थी, जो अब खटाई में पड़ती हुई नजर आ रही। कमिंस की पीठ में समस्या अभी तक ठीक नहीं हुई है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 21 नवंबर से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। पहला टेस्ट मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में आयोजित होगा। 32 वर्षीय कमिंस ना सिर्फ पर्थ टेस्ट बल्कि पूरी एशेज सीरीज से बाहर हो सकते हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी मैच जुलाई 2025 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध खेला था। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, कमिंस का एशेज के पहले मैच से बाहर होना लगभग तय है। कप्तान का पूरी सीरीज से भी पत्ता कट सकता क्योंकि नए स्कैन से पता चला है कि उनकी पीठ म...