मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 14 -- फोटो सतीश -देर से आए परीक्षार्थियों को केंद्र में नहीं दिया गया प्रवेश -एलएस कॉलेज और परीक्षा भवन केंद्रों पर किया हंगामा -आशंकाओं पर कुलपति ने खुद भी की परीक्षार्थियों की जांच -शिक्षकों की टीम सभी केंद्रों पर लगातार करती रही निरीक्षण -पैट में आये कठिन सवालों ने छुड़ाये छात्रों के पसीने मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में मंगलवार को सात केंद्रों पर पीएचडी प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गई। कहीं से कदाचार या अन्य गड़बड़ी की सूचना नहीं है। 3055 छात्रों को परीक्षा देनी थी, जिनमें 1640 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा में सुबह 10.15 के बाद प्रवेश की इजाजत नहीं थी। परीक्षा दो पालियों में हुई। पहली पाली सुबह 11 से 1 और दूसरी पाली 1.30 से 3.30 बजे तक हुई। पहली पाली के खत्म होने के बाद भी छात्रों को बाहर निकलन...