हाथरस, दिसम्बर 27 -- थाना साइबर क्राइम हाथरस पुलिस टीम द्वारा पैट्रोल पम्प खुलवाने का झांसा देकर ठगी करने वाला शातिर को गिरफ्तार कर लिया। अनिल कुमार पुत्र राम खिलाडी निवासी ग्राम कुरसंडा थाना सादाबाद जनपद हाथऱस द्वारा थाना साइबर क्राइम पर सूचना दी कि उसको ऑनलाईन साइट पैट्रोल पम्प केएस के डिलरशिप के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि पैट्रोल पम्प की जगह खाली है । जिसके उपरांत वादी ने साइट खोलकर आवेदन कर दिया । जिसके उपरांत वेबसाइट चलाने वाले व्यक्तियों ने अनिल उपरोक्त से पैट्रोल पम्प की डीलरशिप देने के नाम पर अलग अलग तारीखों में 27 व 23 जनवरी को अलग अलग प्रोसेस करने के नाम पर कुल 32 लाख 45 हजार रुपये किश्तों में अपने खातों में डलवा लिये । जिसके बाद वादी द्वारा मथुरा रिफाइनरी मे जाकर जानकारी की तो ज्ञात हुआ कि वह फर्जी साइट है व उनके साथ साइब...