बुलंदशहर, नवम्बर 8 -- बुलंदशहर के मामन चौकी मौहल्ला रूकन सराय निवासी मुजम्मिल उर्फ मोनू ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि शुक्रवार रात वह दनकौर रोड़ स्थित पैट्रोल पंप पर सैल्स मेन से विजेन्द्र से बिक्री के रूपए लेने गया ‌ जैसे ही रूपए लेने शुरू किए। वहां पहले से ही मौजूद बाइक सवार दो लोगों ने जबर्दस्ती तेल डलवाने को कहा ‌ विरोध करने पर आरोपियों ने लोहे की चीज से सिर पर हमला किया। जिसमें उसे गंभीर चोंटे आई। और वह लहूलुहान हो गया। अन्य कर्मचारी बचाने आए तों आरोपी गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दनकौर कोतवाली के गांव नंगला चीती निवासी रितिक व अर्पित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...