हाथरस, दिसम्बर 9 -- - गुस्साए लोगों को जैसे-तैसे समझा-बुझाकर पुलिस ने मामले को कराया शांत हाथरस, संवाददाता। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के इगलास रोड भोजपुर गांव के निकट स्थित पेट्रोल पंप पर झुलसे युवक की दिल्ली में उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने इगलास रोड पर जाम लगा दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व मृतक के परिजनों के बीच धक्का-मुक्की हो गई। गुस्साए लोगों को जैसे-तैसे समझा-बुझाकर पुलिस ने मामले को शांत कराया। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला बुधु हेमराज निवासी 24 वर्षीय शैलेंद्र यादव पुत्र मूलचंद इगलास रोड गांव भोजपुर के निकट स्थित पेट्रोल पंप पर अपनी बाइक में पेट्रोल भरवा रहा था। इसी दौरान पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारी की लापरवाही से बाइक में आग लग गई, जिसने शैलेंद्र अपनी चपेट में ले लिया। युवक ...