हाथरस, जुलाई 31 -- हाथरस, संवाददाता। पेट्रोल भरवाकर बिना पेमेंट किए चालक कार को भगाकर ले गया। पंप का नोजल उखकर कर कार की टंकी में ही फंसा चला गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार की तलाश में जुटी है। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के जलेसर रोड स्थित गढ़ी जैनी में श्री बालाजी फ्यूल स्टेशन के नाम से पेट्रोल पंप है। गुरुवार को यहां पर एक कार चालक अपनी गाड़ी में पेट्रोल डलवाने आया। चालक ने पंप पर सेल्समैन से गाड़ी की टंकी फुल करने को कहा। जैसे ही टंकी फुल हुई तो चालक कार लेकर भाग निकला, जिससे पंप का नोजल उखकर कार में फंसा चला गया। चालक द्वारा अचानक की गई हरकत से पेट्रोल पंप के कर्मचारी हक्के-बक्के रह गए। पेट्रोल पंप कर्मियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार ...