बिजनौर, फरवरी 26 -- बोले बिजनौर के तहत काकोरी कांड के नायकों के पैजनियां में अज्ञातवास काटने के स्थान पर बने 'क्रांति स्मारक की उपेक्षा की खबर छपने का प्रशासन ने संज्ञान लिया। क्रांतिकारी शिवचरण सिंह त्यागी के नाती वरिष्ठ साहित्यकार ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा पैजनिया क्रांति स्मारक के लिए कार्ययोजना तैयार कर मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ तथा पर्यटन विभाग को अपेक्षित बजट की स्वीकृति के लिए भेजा गया है। सीडीओ पूर्ण बोरा ने इसकी पुष्टि की। 26 जनवरी को आपके प्रिय समाचार पत्र हिन्दुस्तान ने पैजनियां क्रांति स्मारक की उपेक्षा का दौर खत्म न होने का मुद्दा उठाया था। पैजनिया में यहां कभी एक कच्चे मकान में काकोरी कांड के नायकों ठाकुर रोशन सिंह, अशफाकउल्लाह के अलावा अवनीकांत मुकर्जी (बंगाल), अप्पाराव(महाराष्ट्र) व चुन्नी लाल (पंजाब) सरीखे...