काशीपुर, जून 27 -- काशीपुर। पैगा चौकी पुलिस ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति को 25 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। गुरुवार की रात पैगा चौकी प्रभारी एसआई दीवान सिंह बिष्ट टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि आयुर्वेद अस्पताल के पास स्थित तिराहे पर एक व्यक्ति कच्ची शराब बेच रहा है। जिसके बाद टीम मौके पर पहुंच गई। जहां पर एक व्यक्ति कच्ची शराब बेचते हुए मौके पर मिला। जिसको टीम ने पकड़ लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 25 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम अजय सिंह पुत्र रमेश सिंह बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...