बेगुसराय, फरवरी 28 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। पैगाम-ए-अमन कमेटी का प्रतिनिधिमंडल बलिया थाना क्षेत्र के एक गांव में रेप पीड़िता के परिवार से मिलकर उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष मो. हसन, सरंक्षक ईश्वर अस्पताल के निदेशक डॉ. संजय कुमार, संरक्षक पूर्व मुख्य पार्षद आलोक अग्रवाल, शाहपुर मुखिया महेश राय, मदन कुमार, डॉ. राहुल कुमार, स्थानीय मुखिया मो. राशिद, अस्मत खातून, मो. आदिल सहित दर्जनों लोग थे। प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित परिवार से मुलाक़ात की और हरसंभव न्याय दिलाने में सहयोग करने का आश्वासन दिया। साथ ही मुवाअजा राशि भी दिलाने का भरोसा दिया। कमेटी ने लोगों से साम्प्रदायिक सौहार्द्र बनाये रखने की अपील करते हुए किसी भी असामाजिक तत्व के बहकावे में आकर कोई शांति भंग नहीं करने का अनुरोध किया। पीड़ित परिवार के दादा औ...