अमरोहा, नवम्बर 10 -- अमरोहा। पैगाम-ए-अमन कमेटी की ओर से ताजयती जलसे का आयोजन रविवार को मोहल्ला कोट स्थित मंसूर अहमद एडवोकेट के आवास पर किया गया। जिसमें कांकर सराय निवासी मशहूर समाज सेवी व कांठ विधानसभा से प्रत्याशी रहे सांप्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल सादी खान, तहसील बार एसोसिएशन अमरोहा के संरक्षक मुस्तेहसन खान एवं मंसूर अहमद एडवोकेट के तायाजाद भाई अरशद सिद्दीकी एडवोकेट के इंतेकाल पर रंज-ओ-गम का इजहार किया गया। कमेटी पदाधिकारियों ने तीनों की वफात पर गहरा शोक व्यक्त किया और उनके परिवार के लिए अपनी हमदर्दी जताई।कमेटी अध्यक्ष हाजी खुरशीद अनवर ने कहा कि 48 घंटे के भीतर तीनों लोगों का दुनिया से गुजर जाना अमरोहा के लिए बड़ा झटका है। उनकी वफात के गम को कोई भी कम नहीं कर सकता। मगफिरत की दुआ में मास्टर असलम उस्मानी, हाजी अब्दुल कय्यूम राईनी, मुजफ्फर...