अमरोहा, नवम्बर 28 -- अमरोहा। पैगाम-ए-अमन कमेटी के प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को संभल पहुंच कर सांसद जियाउर्रहमान बर्क को मिल्लत के लिए उत्कृष्ट कार्य करने और अल्पसंख्यकों की समस्याएं संसद में जोरदार तरीके से उठाने पर सम्मानित किया। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व चेयरमैन मंसूर अहमद एडवोकेट ने किया। अध्यक्ष हाजी खुर्शीद अनवर ने कहा कि जियाउर्रहमान बर्क ने हमेशा अल्पसंख्यकों के हितों की आवाज उठाई है और उनकी समस्याओं को संसद में जोरदार तरीके से सबके सामने रखा है। सांसद ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि वह आगे भी अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा के लिए काम करते रहेंगे। इस दौरान हाजी अब्दुल कय्यूम राईनी, इकराम हुसैन जैदी, शाहरुख खान, कैफ मंसूरी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...