रामगढ़, नवम्बर 17 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। ड्राइवर हाट, डीवीसी कॉलोनी न्यू नमाजगाह के पास भव्य पैग़ाम-ए-कर्बला जलसा का आयोजन हुआ। जिसमें देश-प्रदेश के प्रसिद्ध ओलमा को सुनने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जलसे की शुरुआत से अंत तक लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। भीड़ देखकर मंच पर मौजूद ओलमा भी गदगद हो गए। जलसे में मुख्य आकर्षण रहे मशहूर मौलाना सिद्दीकी हसन, जिन्हें लोग झारखंडी बाबा के नाम से जानते हैं। अपनी खास अंदाज़ और तकरीरों के जरिए उन्होंने लोगों को खूब हंसाया और नसीहत भी दी। उनके हजारों फैन इस जलसे में मौजूद रहे। मौलाना नादिम फैज़ी ने अपनी मशहूर सायरी आई लव मोहम्मद पेश की, जिसने पूरे देश-विदेश में धूम मचाई हुई है। इसके बाद जम जम फतेहपुर ने भी अपनी सायरी से शमा बांधे रखा और उपस्थित लोगों की खूब वाहवाही बटोरी। मौलाना हनन चतुर्व...