रामगढ़, नवम्बर 13 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। आगामी 15 नवंबर को स्थानीय ड्राइवर हाट डीवीसी कॉलोनी, न्यू नमाज़गाह में भव्य पैग़ाम-ए-कर्बला कॉन्फ़्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। इस धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन कर रही है। कार्यक्रम में देश-प्रदेश के कई प्रसिद्ध इस्लामी विद्वान शरीक होंगे। इनमें मौलाना सिद्दीक़ हसन झारखंडी बाबा, मौलाना अब्दुल हनन छतावदी (टाटा), मौलाना शाहदात हुसैन क़ादरी, मौलाना नदीन रज़ा फ़ैज़ी (मधुपुरी), मौलाना ज़मज़म फ़तेहपुरी और अन्य ख्यातिप्राप्त आलिम-ए-दीन शामिल होंगे। कॉन्फ़्रेंस का उद्देश्य कर्बला के संदेश, इंसाफ़, इंसानियत और क़ुर्बानी की भावना को समाज तक पहुंचाना है। आयोजकों का कहना है कि यह जलसा सांप्रदायिक सौहार्द, भाईचारे और समाज में अमन के पैग़ाम को मजबूत करेगा। कार्यक्रम की सरपरस्ती ह...