मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 8 -- मुजफ्फरनगर। पैगाम-ए-इंसानियत संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष आसिफ राही के जन्मदिवस को पारंपरिक ढंग से मनाने के बजाय संस्था ने इसे समाजसेवा को समर्पित किया, जो उपस्थित लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना। इस अवसर पर ठंड को देखते हुए 500 महिलाओं को सर्दी से बचाव के लिए मीनाक्षी चौक पर कंबल वितरण किया गया। सोमवार को मीनाक्षी चौक पर आयोजित कार्यक्रम में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष आसिफ राही ने कहा कि संस्था का उद्देश्य जरूरतमंदों की मदद करना और इंसानियत का संदेश फैलाना है। सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए आगे भी ऐसे सेवा कार्य जारी रहेंगे। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने आसिफ राही को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनके सामाजिक कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम में सांसद हरेंद्र मलिक, पूर्व सांसद कादिर राना, सपा नेता राकेश शर्मा, ...