धनबाद, सितम्बर 6 -- कतरास/सिजुआ/लोयाबाद। प्रतिनिधि। पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन पर शुक्रवार को कतरास समेत आसपास के इलाके में ईद मिलादुनबी का जुलूस निकाला गया। जुलूस कतरास बाजार, गुहीबांध, श्यामडीह व छड़िदारडीह समेत छाताबाद से निकाला गया। छाताबाद पुल पर सभी जुलूस एक जगह जमा हुए, जहां लोगों का स्वागत किया गया। सिजुआ सहित आसपास के इलाके में मुस्लिम समुदाय‌ के लोगों ने ईद मिलादुन्नबी पर विभिन्न स्थानों से मजहबी जुलूस निकाला। जुलूस‌ में शामिल लोगों के लिए समाजसेवियों द्वारा टाटा सिजुआ, जोगता मोड़ सहित अन्य‌ जगहों पर पेयजल, सर्बत, फल, सिरनी आदि का स्टॉल लगाया गया था। मोदीडीह सात नंबर स्थित जामा मस्जिद, कसियाटांड़ मस्जिद, तालतल्ला से अलग-अलग जुलूस निकाला गया। ईद मिलादुन्नबी पर लोयाबाद क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय की ओर से गाजे-बाजे और झंड...