लखनऊ, सितम्बर 2 -- रसूल-ए-अकरम की विलादत के 1500 साल पूरे होने पर एएमपी और इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया लखनऊ की ओर से पैगंबर सबके लिए मुहीम के तहत मंगलवार को मदरसों में पौधरोपण किया गया। अभियान के तहत लखनऊ में नदवतुल उलेमा, दारुल उलूम फरंगी महल के अलावा विभिन्न मदरसों में उलेमाओं ने पौधरोपण किया। अभियान के अंतर्गत उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और देश के अन्य राज्यों व विदेशों में भी पौधरोपण किया गया। नदवा में नाजिम नदवतुल उलेमा मौलाना सैयद बिलाल अब्दुल हई हसनी नदवी की हिदायत पर मौलाना फखरुल हसन नदवी, मौलाना जफरुद्दीन, मौलाना मोहम्मद फैजान नगरामी नदवी और अन्य लोगों ने पौधे लगाए। दारुलउलूम फरंगी महल में इमाम ईदगाह लखनऊ मौलाना खालिद राशिद फरंगी महली ने पौधे लगाए। मौलाना खालिद राशिद फरंगी महली ने कहा कि पौधरोपण इस्लामी दृष्टिकोण से सदका और सवाब का अहम...