सुल्तानपुर, जुलाई 5 -- सुलतानपुर, संवाददाता। अंजुमन खुद्दाम ए सहाबा व मदरसा जामिया इस्लामिया के बैनर तले मदरसा जामिया इस्लामिया खैराबाद के प्रांगण में दस रोजा शोहदा ए इस्लाम जलसा का आयोजन हुआ। जलसा आठवीं मुहर्रम की देर रात मौलाना मुहम्मद उस्मान कासमी अध्यक्ष मदरसा जामिया इस्लामिया खैराबाद के संयोजन में चल रहा है। शुक्रवार को ईशा की नमाज जलसे को संबोधित करते हुए वक्ता मुफ्ती मुहम्मदुल्लाह ने कहा कि मुसलमानों के लिए पैगम्बर और उनके साथियों की जीवनी और जीवन को जानना बहुत जरूरी है। उनके गुरु और संरक्षक पैगम्बर मुहम्मद (सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम) हैं! मुफ्ती साहब ने कहा कि पैगंबर के मिशन के दो महत्वपूर्ण उद्देश्य हैं, जैसा कि पैगंबर ने स्वयं कहा है, मुझे एक शिक्षक के रूप में भेजा गया है और मुझे उच्च नैतिकता और चरित्र को परिपूर्ण करने के लिए भेजा...