बहराइच, अप्रैल 16 -- नवाबगंज संवाददाता। कस्बा नवाबगंज के कुर्बान गाह मुहल्ले में मंगलवार रात को जलसा सीरतुन्नबी व इस्लाहे मुआशरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मौलाना मोहम्मद अमीन रहे। मौलाना सलीम अहमद कास्मी बाबागंज रहे। जलसे की शुरुआत कुरान के तिलावत से शुरू हुई उसके बाद मौलाना अमानत उल्लाह कासमी नानपारवी ने नात पढी। जलसे में मौलाना सलीम अहमद कास्मी ने कहा पैगम्बर मुहम्मद साहब की जिंदगी को अमल में लाने की जरूरत है। पैगम्बर मुहम्मद साहब के बताए मार्ग पर चल कर एक अच्छे इंसान बन सकते हैं‌। उन्होंने कहा कि पैगम्बर मुहम्मद साहब दुनिया के लिए शांति का संदेश लेकर आए, जलसे को मोहम्मद अमीन बहराइची, मौलाना जैनुल आबेदीन कासमी नवाबगंज मौलाना मुफ्ती सुऐब कास्मी ने भी संबोधित किया। हाफिज अम्मार नूरी, हाफिज ,असलम अंसारी ,यासीन सिद्दीकी,हनीफ ...