देवरिया, अक्टूबर 9 -- बरियारपुर। एआईएमआईएम पार्टी के पूर्वांचल महासचिव अतिउल्लाह वारसी ने पैगम्बर मोहम्मद पर अभद्र टिप्पणी करने वाले की बुधवार को एसपी से शिकायत की। दो दर्जन से अधिक लोगों के हस्ताक्षर युक्त शिकायती पत्र पुलिस अधीक्षक को सौंपा और कानूनी कार्रवाई की मांग की है। आरोप लगाया गया है कि बरियारपुर थाना क्षेत्र का युवक‌ आए दिन इस्लाम धर्म व पैगम्बर मोहम्मद नबी पर अभद्र टिप्पणी करता है और समाज के लोगों को अपशब्द बोलते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो प्रसारित कर रहा है। घटना की शिकायत सोमवार को एसपी व रविवार को थानाध्यक्ष से किया जा चुका हैं । समाज में शांति बनाए रखने के लिए कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है । दूसरे पक्ष से रामलखन कुशवाहा की तरफ से भी हिन्दू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा अपशब्द बोलने ...