लखनऊ, सितम्बर 28 -- बरेली में आई लव मोहम्मद पोस्टरों को लेकर हुई हिंसा और विरोध प्रदर्शनों पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) के अध्यक्ष मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने कड़ा ऐतराज जताया है। मौलाला सैफुल्लाह रहमानी दो दिवसीय सेमिनार में शामिल होने के लिए नदवा आए थे। उन्होंने कहा कि किसी से प्रेम व्यक्त करना हर व्यक्ति का मौलिक अधिकार है। हमारे हिंदू भाइयों द्वारा जय श्री राम और जय भवानी का जयकारा लगाना हमेशा से चला आ रहा है और हमने कभी इसका विरोध नहीं किया। यदि हम पैगंबर मोहम्मद के प्रति अपना प्रेम व्यक्त करते हैं, तो यह न तो देश की परंपराओं का उल्लंघन करता है और न ही किसी अन्य धर्म को ठेस पहुंचाता है। इसलिए सरकार का यह कदम पूरी तरह अन्यायपूर्ण और संविधान की मांगों के विरुद्ध है। मौलाना रहमानी ने कहा कि यदि सरकार को लगता ह...