लखनऊ, जुलाई 28 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता साल 2025 की 12 रबी उल अव्वल की तारीख पांच सितम्बर को होने की उम्मीद है। इस मुबारक दिन पैगम्बर साहब की विलादत के पन्द्रह सौ साल पूरे हो रहे हैं। इस अजीम अवसर को बड़े पैमाने पर एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स की ओर से देश भर प्रॉफेट फॉर ऑल मुहीम चलायी जाएगी। सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में मौलाना रशीद फरंगी महली ने मुहिम की जानकारी दी। शाही इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि इस मुहीम के माध्यम से मुसलमानों के साथ साथ दूसरे भाइयों तक पैगम्बर मोहम्मद की इंसानियत, प्यार व मोहब्बत, राष्ट्रीय एकता और आपसी धार्मिक रवादारी के पैगाम को पंहुचाने की हर मुमकिन कोशिश की जायेगी ताकि पैगम्बर मोहम्मद की सीरत, तालीम और इस्लामी शरीअत से सम्बन्धित आम लोगों के जहनों में जो गलत विचार धारायें हैं उनको दूर कि...