मऊ, अगस्त 24 -- घोसी। नगर के बड़ागांव में शनिवार की रात हजरत मोहम्मद मुस्तफा और इमाम हसन की शहादत पर जुलूस निकाला गया। जिसमें लोगों ने नौहा मातम करके अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान धर्मगुरु मौलाना मझहिर हुसैन, मौलाना नासिमुल हसन ने कहा कि मोहम्मद साहब ने खुदा के पैगाम को पूरी दुनिया तक पहुंचाया और मजलूमों, गुलामों, औरतों, बेसहारा व यतीमों को उनका हक दिलाया। बड़ागांव शिया बस्ती में भी पैगम्बरे-इस्लाम की वफात और उनके बड़े नवासे हजरत इमाम हसन की शहादत की याद में मातम मनाया गया। इस अवसर पर अंजुमन इमामिया एवं छोटे फाटक में जुलूस का आयोजन किया गया और नौहा ख्वानी की गई। इस्लामी परंपरा में नाना और नवासे का मातम एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिसमें लोगों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने का मौका मिलता है। जुलूस और मजलिस का आयोजन करके लोग अपनी श्रद्धांजल...