भागलपुर, सितम्बर 6 -- मोहम्मद हजरत पैगम्बर साहब के जन्मदिन पर शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय की ओर से अकबरनगर में भव्य जुलूस निकाला गया। इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। ईद-ए-मिलादुन्नबी के अवसर पर निकला गया यह जुलूस अकबरनगर, सिमराहा, रसीदपुर, आलमगीरपुर, इंग्लिश चिचरौंन आदि क्षेत्रों से होते हुए सिमराहा मस्जिद पहुंचा, जहां मोहम्मदी कर जुलूस का समापन किया गया। सुरक्षा को लेकर अकबरनगर प्रशासन की ओर से विशेष इंतजाम किए गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...