दरभंगा, जनवरी 28 -- केवटी। थाना क्षेत्र के पैगम्बरपुर गांव में गत 24 जनवरी की रात स्वर्ण व्यवसायी के घर हुई भीषण डकैती कांड को लेकर गृहस्वामी दिलीप कुमार साह के बयान पर केवटी थाने में सात-आठ अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। अपराधियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस जगह-जगह सघन छापेमारी अभियान चला रही है। मालूम हो कि गत 24 जनवरी की रात पैगंम्बरपुर निवासी स्वर्ण व्यवसायी लक्ष्मेश्वर साह के पुत्र दिलीप कुमार साह के घर डकैतों ने धावा बोलकर 50 हजार नगद सहित आठ लाख के सोने-चांदी के आभूषण लूट लिये थे। इस दौरान गृहस्वामी दिलीप, उसकी पत्नी बेबी देवी तथा पुत्री दामिनी को घातक हथियार से वार कर घायल कर दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...