बिहारशरीफ, सितम्बर 21 -- पैगंबर साहब ने अपने आदर्श चरित्र से पीड़ित मानवता की सेवा का दिया संदेश अल्लाह के आखिरी रसूल ने नफरत के अंधेरे में जलाए प्रेम के दीप तंजीम अहले सुन्नत के अजमत-ए-मुस्तफा कार्यक्रम में जुटे ओडिशा, झारखंड व यूपी के उलमा-ए-दीन फोटो : बिहार पैगंबर : टाउन हॉल में रविवार को अजमत ए मुस्तफा कार्यक्रम में जुटे तंजीम अहले सुन्नत के ओडिसा, झारखंड व यूपी से आए उलमा-ए-दीन। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। शहर के टाउन हॉल में रविवार को अजमत-ए-मुस्तफा कार्यक्रम में तंजीम अहले सुन्नत के ओडिशा, झारखंड व यूपी से आए उलमा-ए-दीन व अन्य प्रतिनिधियों ने शिरकत की। इसमें उत्तरप्रदेश आज़मगढ़ के अल्लामा मौलाना मुफ्ती रजा नक्शबंदी मिस्बाही अल-जमीअत अल-अशरफिया मुबारकपुर ने कहा कि पैगंबर साहब ने अपने आदर्श चरित्र से पीड़ित मानवता की सेवा का संदेश दिया। अ...