मुजफ्फरपुर, नवम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब की बेटी हजरत फातिमा जहरा के शहादत दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार की शाम मोहल्ला कमरा में कैंडल जुलूस निकाला गया। इसमें शामिल लोगों ने कार्ड बोर्ड और मोमबत्ती जलाकर शामिल हुए। बनारस बैंक चौक से जुलूस इमामबाड़ा के मैदान में स्थित रौजा-ए-अमीरिल मोमिनिन तक गया। हाथों में जलती मोमबत्ती लिए लोग इमामबाड़ा के गेट तक पहुंचे। जुलूस की कयादत शिया जामा मस्जिद के इमाम मौलाना इतरत हुसैन नदीम, ब्रह्मपुरा शिया मस्जिद के इमाम मौलाना विकार अहमद रिजवी ने की। मौलाना ने कहा कि पैगंबर साहब के बाद उनकी इकलौती बेटी के साथ जालिमों ने ज़ुल्म करना शुरू कर दिया था। उनके पहलू पर जलता हुआ दरवाजा गिराया गया। आप भी दुनिया से ये नौहा करते हुए गई के बाबा आपके बाद वो मुसायब ढाए गए...। ...