लखनऊ, जून 29 -- - भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि हमारी सरकार धर्म और जाति पूछकर काम नहीं करती है - उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि, अब तक की सरकारों ने मुसलमानों को तेजपत्ते की तरह इस्तेमाल करके छोड़ दिया लखनऊ, विशेष संवाददाता भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने रविवार को कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि, मोदी सरकार जाति और धर्म देखकर नहीं बल्कि अल्पसंख्यक समाज की महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए काम कर रही है। इस अवसर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि अब तक जो भी सरकारें रहीं उन्होंने मुसलमान को तेज पत्ते की तरह इस्तेमाल किया और उनका वोट लेकर उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया। सिर्फ भाजपा सरकार ने ही मुसलमानों के कल्याण के लिए सार्थक कदम उठाए हैं। प्रदेश भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा मोदी सरकार के...