बिहारशरीफ, जुलाई 27 -- पैगंबरपुर स्कूल में जर्जर कमरा में पढ़ रहे बच्चे एकसारी विहार स्कूल में जर्जर कमरा रहने के कारण कर्कट के नीचे बच्चे पढ़ने को बाध्य शेखपुरा के कई स्कूलों का भवन जर्जर, वर्षों से कमरा बना न हुई मरम्मत फोटो : एकसारी बिगहा : शेखपुरा के एकसारी विहार गांव का जर्जर स्कूल भवन, बच्चों की पढ़ाई के लिए लगाया गया कर्कट का शेड। शेखपुरा, निज संवाददाता। जिले के पैगंबरपुर स्कूल में जर्जर कमरा में आज भी जान जोखिम में डालकर बच्चे पढ़ रहे हैं। जबकि, एकसारी विहार स्कूल में जर्जर कमरा रहने के कारण पास ही कर्कट के नीचे बच्चे पढ़ने को बाध्य हैं। शेखपुरा के कई स्कूलों का भवन जर्जर है। वर्षों से उन स्कूलों में न तो नए कमरे बने न ही वहां भवनों की मरम्मत करायी गयी। शेखपुरा में कई स्कूलों के भवन ऐसे हैं, जहां कमरे का आभाव है। इस परिस्थिति में बच्चो...