मुरादाबाद, नवम्बर 11 -- पैगंबरपुर सुखवासी लाल सहित 14 ग्राम प्रधान जांच के दायरे में है। आश्चर्य की बात यह कि ऐसे दो प्रकरण साल 2024 के हैं। हालांकि, जिलाधिकारी स्तर से ऐसे हर प्रकरणों की जांच सात दिन में निश्चित करने के निर्देश होते हैं। फरीदपुर कासम और सैफपुर नगला गांव के प्रधान के खिलाफ साल 2024 में शासकीय धन के दुरुपयोग की जांच बैठी थी। जबकि, अब तक ऐसे प्रकरण में जांच के दायरे में आने वाले ग्राम सभा की संख्या 14 पहुंच गई है। विकास खंड छजलैट के पैगंबरपुर सुखवासी लाल के प्रधान नरेश कुमार के खिलाफ भी जांच बैठी है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सहित दो अफसर की टीम प्रकरण की जांच करेगी। पंचायत चुनाव की तिथि नजदीक आने के साथ-साथ प्रधानों के खिलाफ बैठी जांच की सुस्ती भी इन दिनों चर्चा में है। जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक शर्मा का कहना है कि...