मुजफ्फरपुर, सितम्बर 27 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। पैगंबरपुर पंचायत भवन में शनिवार को स्वास्थ्य शिविर लगा कर 119 लोगों की जांच की गई। मुखिया प्रियंका कुमारी ने बताया कि 'टीबी हारेगा देश जीतेगा अभियान के तहत जांच के दौरान 20 लोगों में टीबी के आरंभिक लक्षण मिलें हैं। मुख्य टेक्नीशियन सुमन कुमार ने बताया कि टीबी के मरीजों का बलगम जांच के लिए भेज दिया गया है। इसके अतिरिक्त अन्य 105 लोगों का बलगम जांच के लिए लिया गया है। चेस्ट की समस्या बताने वाले 17 लोगों का एक्स-रे जांच होगा। शिविर के दौरान जरुरतमंदों के बीच मुफ्त दवा का वितरण किया गया। मौके पर सांसद प्रतिनिधि पंकज किशोर पप्पू मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...